मुंबई। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर बालाजी फाउंडेशन द्वारा 14 जनवरी 2024 को नालासोपारा पश्चिम स्थित यशवंत गौरव रिक्शा स्टैंड के पास सुंदरम प्लाजा में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में निःशुल्क आंखों की जांच, मोतियाबिंद का ऑपरेशन, चश्में पर 50% की विशेष छूट जैसी कुछ सुविधा संस्था के माध्यम से उपलब्ध की गई। बालाजी फाउंडेशन के संस्थापक दीपक मिश्रा ने बताया कि यह शिविर सभी के लिए रखा। हम मानव सेवा को अपना धर्म समझते हैं इसलिए यह नेत्र शिविर लगाकर मानव सेवा कर रहे हैं और हमारी कोशिश निरंतर जारी रहेगी।
वहीं मिश्रा ने यह भी बताया कि इस शिविर में आंखों की जांच के लिए सुप्रसिद्ध डॉक्टर आनंद जयपुरिया का विशेष योगदान मिला जो कि वसई तालुका में प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक हैं।
इस शिविर में पहुंचकर 140 लोगों ने अपनी आंखों का जांच करवाया और सभी ने हमारे इस छोटे से प्रयास की सराहना की। इस अवसर पर सोशल वर्कर और पत्रकार बंधुओं का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही दीपक मिश्रा मदर मेरी स्कूल में रक्त दान शिविर में भी सम्मिलित रहे और सक्रिय भूमिका निभाते हुए रक्तदान भी किये।
Post a Comment