मुंबई। रोगियों की सुरक्षा के क्षेत्र में एक नई उपलब्धि को महत्वप देते हुए, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई (एएचएनएम) को 3M कंपनी के साथ 'एशिया सेफ सर्जिकल इंप्लांट कंसोर्टियम क्वालिटी इम्प्रूवमेंट प्रोजेक्ट (क्यूआईपी) अवार्ड 2023' से सम्मानित किया। यह सम्मान स्वास्थ्य देखभाल मान ऊंचे उठाने के लिए अपोलो की अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है और सर्जिकल सुरक्षा में उत्कृष्टता के लिए इसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। स्वास्थ्य देखभाल के जटिल क्षेत्र में, सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट (सीएसएसडी) एक सजग निगरानीकर्ता की तरह है, जो त्रुटिहीन चिकित्सा देखभाल, तथा संक्रमणों से सुरक्षा प्रदान किया जाना सुनिश्चित करता है।
डॉ.स्नेहा वैद्य, नर्सिंग डॉयरेक्टर, पश्चिमी क्षेत्र-रीजनल, अपोलो हॉस्पिटल्स ने कहा,"डब्ल्यूएचओ से एशिया सेफ सर्जिकल इंप्लांट कंसोर्टियम क्यूआईपी अवार्ड 2023 प्राप्त करना एक वास्तविक सम्मान है, विशेषकर क्योंकि स्टेरिलाइजेशन विधियों में उत्कृष्टता को आसानी से दोहराया नहीं जाता है। लोनर उपकरणों और इम्प्लांट्स की स्टेराइल प्रोसेसिंग उन्नत बढ़ाना, क्वामटर्नरी अस्पतालों में रोगी देखभाल का एक महत्वपूर्ण पहलू है और हम इस क्षेत्र में हमारी उत्कृष्टता को डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता मिलने से हमें बड़ी प्रसन्नता है। हम अपने रोगियों को विश्व स्तरीय देखभाल प्रदान करते रहेंगे और सर्जिकल सुरक्षा के नए मानक स्थापित करेंगे।''
प्रोफेसर विंग होंग सेटो, को-डॉयरेक्टर, डब्ल्यूएचओ कोलैबोरेटिंग सेंटर फॉर इन्फेक्शियस डिजीजेस एप्डिेमायोलॉजी एंड कंट्रोल, स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ, दि यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग ने कहा,"हम अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई को ‘एक क्वाटर्नरी केयर अस्पताल में लोनर उपकरणों और इम्प्लांट की स्टेराइल प्रोसेस को सुदृढ बनाना’ शीर्षक वाले उनके प्रोजेक्ट के लिए क्यूआईपी अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त करने के लिए हार्दिक बधाई देते हैं। क्वालिटी, सर्जन, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, ओआर और सीएसएसडी टीम आदि प्रमुख हितधारकों को शामिल करते हुए अपोलो टीम द्वारा लोनर उपकरण और इम्प्लांट लोड प्रबंधन से संबंधित एसओपी विकसित करने, जांचसूची तैयार करने, प्रशिक्षण आयोजित करने और लोन्ड उपकरणों और इम्प्लांट्स की सुरक्षित प्रोसेसिंग सुनिश्चित करने के लिए किए गए प्रयासों की मैं तहेदिल से सराहना करता हूं।"
राजीव गुप्ता-कंट्री बिजनेस लीडर हेल्थकेयर बिजनेस, 3M इंडिया लिमिटेड ने कहा,''3M ने सदैव ही सर्जिकल परिणामों और रोगी सुरक्षा को उन्नत बनाने के लिए स्वास्थ्य इकाइयों में ऑपरेटिंग रूम और सेंट्रल स्टेराइल सर्विसेज विभाग में सर्जिकल इम्प्लांट लोड और लोनर सेट के प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया है। इस क्षेत्र में गुणवत्ता सुधार परियोजना (क्यूआईपी) करना, प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और दिशानिर्देशों और मानकों का पालन करने के महत्व को दर्शाता है। एशिया सेफ सर्जिकल इंप्लांट क्यूआईपी प्रारंभ करने के लिए 3M ने डब्ल्यूएचओ सहयोग केंद्र के साथ मिलकर काम किया। 3M इंडिया की ओर से अपोलो टीम को समर्पण और उत्कृष्टता के लिए निरंतर प्रयास हेतु बधाइयां।''
संतोष मराठे, पश्चिमी क्षेत्र के रीजनल सीईओ, अपोलो हॉस्पिटल्स ने कहा,"डब्ल्यूएचओ का यह गुणवत्ता सुधार परियोजना पुरस्कार अपोलो हॉस्पिटल्स नवी मुंबई की रोगी सुरक्षा और स्वास्थ्य देखभाल उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और हमारे सीएसएसडी और ओटी टीमों के सहयोगात्मक प्रयासों को दर्शाता है। हमारी सीएसएसडी सेवाओं ने रोगियों को प्रदान की जाने वाली सुरक्षित विधियों और उपायों के लिए एपीएसआईसी और सीएएचओ से पूर्व में ही सम्मान प्राप्त किया है। सर्जिकल सुरक्षा और परिणामों को बेहतर बनाने के वैश्विक प्रयास में योगदान करने पर हमें गर्व है, जो हमारे रोगियों के लिए उच्चतम स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्टेरिलाइजेशन विधियों को उन्नत बनाने की दिशा में एक मिसाल है।
No comments:
Post a Comment