मुंबई। होली ‘Holi’ के रंगों से सराबोर रेखी ‘Rekhi’ का एक धमाल मचाता हुआ सॉन्ग छोरे छिछोरे ‘Song Chore Chichore’ श्रोताओं व दर्शकों को होली पर नचवाने को, झूमने को, त्योहार की खुशियों को दुगुना, चौगुना करने को आ चुका है। रेखी ‘Rekhi’ का छोरे छिछोरे ‘Chore Chichore’ पूर्ण रूप से होली ‘Holi’ के पावन त्यौहार को सोच कर, लिखा और गाया ये गाना जस्ट रेखी ‘Just Rekhi’ के यूट्यूब चैनल ‘Youtube Channel’ और तमाम म्यूजिकल प्लेटफॉर्म ‘Musical Platforms’ और स्पोटिफाई ‘Spotify’ पर आ चुका है। गुझिया, पकोड़े, रंगो का लुत्फ उठाएं, और भांग मत खाएं, शराब ‘Beer’ हो सके तो न पिए, वैसे इस गाने की लाइंस Lines है बीयर Beer की बाटली यारो में बांट ली, भांग के पकोड़े खा के हुए चौड़े, आपको खुश कर देगी, पर यहां ये अपवाद ही है कि रेखी ‘Rekhi’ स्वयं कोई भी नशा नहीं करते हैं, फिर भी उनकी हुड़दंगी सेना, अतरंगी सेना...आपको आनंदित कर देगी और आप हर्षो उल्लास से ये होली 2024 रेखी ‘Holi 2024 Rekhi’ वाली गाना सुनने और देखने के बाद जरूर कहेंगे। इसी उम्मीद से रेखी ‘Rekhi’ और उनकी पूरी टीम ने इस गाने को आप तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
होली ‘Holi’ के ‘Chore Chichore’ के बाद आगे और नए फ्लेवर ‘Flavor’ लेकर रेखी ‘Rekhi’ और उनकी टीम ‘Team’ आने वाली हैं।
No comments:
Post a Comment