0
पालघर (महाराष्ट्र)। नालासोपारा पश्चिम में तथागत बुद्ध स्तूप पर सैकड़ों की संख्या में बहुजन सुधारवादी संघ (बीएसएस BSS) संस्था के लोग दर्शन के लिए पहुंचे समाजसेवक डॉ सी आर सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि नालासोपारा स्थित बुद्ध स्तूप ढाई हजार वर्ष पुराना है। 
BSS संस्था के प्रमुख देवेंद्र यादव की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया जिसमें देवेंद्र यादव ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो गया है कि शूद्र बहुजन समाज की जागरूकता से ब्राह्मणी खेमे में हड़कंप मच गया है उनके सभी काल्पनिक वेद पुराडो, ग्रंथों का जिन्हें इतिहास बनाकर बहुजनों के दिलो-दिमाग में बिठा दिया था उनका अब पर्दाफाश हो चुका है। बहुजन sc, st, obc उनके सारे षडयंत्रों को समझ चुका है। झूठी कहानियां लिखकर समाज नीति पर एकाधिकार करने की उनकी रणनीति फेल हो चुकी है। अब शूद्र बहुजन समाज के लोग काल्पनिक कपोल कल्पित ब्राह्मणी कहानियों जिनमें कदम कदम पर शूद्रों को अपमानित किया गया है उससे नाता तोड़कर उनके काल्पनिक भगवानों देवी देवताओं अवतारों के काल्पनिक फोटो अपने घरों से बाहर फेंककर अपने असली समतावादी महापुरुषों महानायकों महात्मा बुद्ध, महात्मा फुले, शाहूजी महाराज, बाबासाहेब अम्बेडकर, पेरियार आदि की फोटो घरों में लगाकर उनकी जयंतियां मनाने लगे हैं। काल्पनिक ब्राह्मणी ग्रंथों को घरों से हटाकर मानवता वादी वैज्ञानिकता वादी महापुरुषों की लिखी किताबें घरों में रखने लगे हैं, जिन्हें खुद भी पढ़ रहे हैं, बच्चों को भी पढ़ा रहे हैं।
पहले घरों में सनातनी देवी-देवताओं के फोटो लगाना, ब्राह्मणों से सत्य नारायण कथा से लेकर अनेकों कर्मकांड कराना आदि प्रतिष्ठा का काम माना जाता था।
अब जिस घर में sc, st, obc  महापुरुषों की फोटो लगी है उनके विचारों से संबंधित साहित्य हैं जिस घर में महापुरुषों की जयंतियां मनाई जाती हैं उस घर को बहुजन समाज में प्रतिष्ठा और मान सम्मान मिलता है उस परिवार को जागरूक परिवार माना जाता है। यह सब देखकर सनातनी ब्राह्मणों के पैर के नीचे से जमीन खिसकने लगी है वे घबराए हुए हैं कि अब उनकी झूठी मनगढ़ंत कहानियों के दम पर टिके सामाजिक राजनीतिक वर्चस्व का क्या होगा ?
आने वाले दस वर्षों में बहुजन संगठनों ने संकल्प लिया है कि 85% एससी, एसटी, ओबीसी के लोगों के घरों में बहुजन समाज के महापुरुषों का फोटो एवं उनके ग्रन्थों का प्रवेश हो जाएगा तब 15% सनातनियों का क्या होगा, जो आज हर जगह धर्म से लेकर प्रशासनिक राजनैतिक उच्चतम पदों पर सौ फीसदी कब्जा किए हैं।
उन ब्राह्मण भक्तों से आग्रह है कि वे मानसिक गुलामी से बाहर निकलें फुले साहू अम्बेडकर पेरियार आदि महापुरुषों के विचारों व उनके संघर्षों का अध्ययन करें तर्कवादी बनें ! स्वाभिमानी बनें ! समाज और देश का भला चाहते हैं तो ब्राह्मणी सनातनी विचारों को छोड़कर बहुजन समाज के क्रांतिकारी संगठनों से जुड़ें और महापुरुषों के सपनों के प्रबुद्ध एवं समृद्ध भारत के निर्माण में अपना योगदान दें।
समाजसेवी डॉ. सी.आर.सरोज ने बताया कि नालासोपारा को एक समय में शूर्पारका कहा जाता था - 'शूर' का अर्थ बहादुर और शहर के लिए 'पराका' होता है। इसे इसका नाम सदियों से मेसोपोटामिया, मिस्र, ग्रीस, रोम, अरब और पूर्वी अफ्रीका की प्राचीन दुनिया के साथ व्यापार करने वाले मुख्य बंदरगाहों में से एक होने के साहसी कार्य के कारण मिला।
यह एक प्रमुख बौद्ध क्षेत्र भी था, जिसकी पुष्टि अशोक (304-232 ईसा पूर्व) द्वारा अपने धम्म का प्रचार करने के लिए बनवाए गए दो शिलालेखों, 8वीं और 9वीं की उपस्थिति से होती है। अशोक ने अपने जीवनकाल में पूरे साम्राज्य में 14 प्रमुख शिलालेख लगवाए।
9वें शिलालेख की खोज 2,500 साल पुराने बौद्ध स्तूप में की गई थी, जिसे एक धनी स्थानीय व्यापारी और व्यापारी पूर्ण मैत्रायनिपुत्र ने अपने नए विश्वास को चिह्नित करने के लिए बनवाया था। चंदन से सजाया गया यह स्तूप, जो अब एक राष्ट्रीय संरक्षित स्मारक है, साँची की तर्ज पर ही बनाया गया था। इसका उद्घाटन स्वयं गौतम बुद्ध ने किया था।
1882 में स्तूप के केंद्र से एक बड़े खजाने की खुदाई की गई थी जिसमें बुद्ध की 8वीं शताब्दी की आठ कांस्य मूर्तियों के साथ-साथ अवशेष ताबूत, सोने के फूल, एक चांदी का सिक्का और एक भिक्षापात्र के टुकड़े थे। 9वां शिलालेख, मौर्यकालीन ब्राह्मी लेखन से ढका पत्थर का एक बड़ा अष्टकोणीय खंड, अब दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय की मूर्तिकला गैलरी में स्थित है।
नालासोपारा में एक अज्ञात संरक्षित स्थल के अंदर, जिसे सरकार भी भूल चुकी है, एक बौद्ध स्तूप है, जो इस तथ्य का प्रमाण है कि सोपारा या शूरपारका, जैसा कि इसे ऐतिहासिक रूप से जाना जाता है, उस समय बौद्ध धर्म का केंद्र था।

Post a Comment

 
Top