मुंबई। युवा बिजनेसमैन डॉ निकेश जैन माधानी के पिता ताराचंद जैन माधानी पिछले कुछ समय से स्वास्थ्य संबंधी रोग से ग्रसित थे। उनकी अस्वस्थता से पूरा परिवार शोकमय रहने लगा था। चूंकि माधानी परिवार कई प्रकार के बिजनेस से जुड़ा है और घर के मुखिया के बीमार पड़ जाने से घर के सभी सदस्यों को दुख झेलना पड़ रहा था। फिर निकेश ने अपने पिता को कॉर्डिस क्रीटी केयर हॉस्पिटल, मीरा रोड में भर्ती किया। हॉस्पिटल में डॉक्टर रघुवीर सिंह देवरा की देखरेख में ताराचंद जैन की तबियत में सुधार हुआ और वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए।
निकेश और उनके पिता ताराचंद ने डॉक्टर से प्राप्त सहयोगात्मक रवैया से प्रसन्न होकर उनका आभार व्यक्त किया।
डॉ रघुवीर अब तक कई रोगियों का सफलतापूर्वक उपचार कर चुके हैं।
Post a Comment