0
मुंबई। उत्तर मुंबई और पूरी मुंबई में पुरानी हाउसिंग सोसायटियों का रिडेवलपमेंट बड़े जोर में हो रहा है और आमतौर पर इस विषय पर सोसायटियों के लोगो में बेसिक और टेक्निकल जानकारी के अभाव में परेशानीयों से जूझना पड़ता था, लेकिन अब हाउसिंग सोसायटियों के रिडेवलपमेंट पर लोगों में अवेयरनेस और एजुकेशन के लिए जनसेवक व पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी की पहल और वरिष्ठ पत्रकार और हाउसिंग एडवाइजर सुनील शर्मा के संयोजन में पिछले एक साल से द्विमासिक-सेमीनार पोइसर जिमखाना के सभागृह में नियमित रूप से जारी है। रविवार 23 जून को रिडेवलपमेंट के ख़ास विषय फिजीबिलिटी रिपोर्ट, पीएमसी का महत्व,79 ए गाइडलाइन, DA-डेवलपमेंट एग्रीमेंट, PAAA, और डीसीपीआर-2034 की महत्वपूर्ण स्कीम्स पर दिग्गज हस्तियों द्वारा जानकारी दी गई। इन हाउसिंग हस्तियों में तरुण भाई मोटा, एडवोकेट अमित मेहता, आर्किटेक्ट समीर हिंगू,अजय चतुर्वेदी और आर्किटेक्ट प्रणव शाह ने वहां मौजूद लोगों के सवालों के जवाब भी दिए। इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद गोपाल शेट्टी ने कहा कि रिडेवलपमेंट से संबंधित सभी जनहित वाले मुद्दे और समस्याओं पर उत्तर मुंबई के सांसद व केन्द्रीय मंत्री पियुष गोयल के मागदर्शन में हाउसिंग एक्सपर्ट लोगों का समूह व सिस्टिम बनाने वाले हैं जिससे आनेवाले दिनों में रिडेवलपमेंट में आने वाली अड़चनों से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस सेमिनार का सफल आयोजन सीए रमेश प्रभु संस्थापक महाराष्ट्र सोसायटी वेलफेयर एसोसिएशन, करूणाकर शेट्टी उपाध्यक्ष पोइसर जिमखाना और अजय चतुर्वेदी रियल एस्टेट स्टडी सर्कल ने मिलकर किया। कार्यक्रम में लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी, कार्यक्रम में दिलीप पंडित, बाबा सिंह, अमर शाह, राजेश भट्ट, सुनील कोरे और भावेश मेहता विशेष रूप से मौजूद रहे। मौजूद लोगों ने ऐसे कार्यक्रम की तारीफ करते हुए भविष्य में भी लगातार होते रहने की बात कही।

Post a Comment

 
Top