अभिनेत्री और मॉडल इप्सिता भट्टाचार्जी चार नए म्यूजिक वीडियो जल्द ही दिखाई देने वाली हैं। उनकी वेबसीरिज भी बनकर तैयार है जो जल्द ही रिलीज होगी। हाल ही में इप्सिता थाईलैंड जा रही हैं जहाँ उन्हें आईआईए की ओर से 'फ्रेश फेस ऑफ द ईयर' का अवार्ड मिलने वाला है। इस ट्रिप पर जाने माने अभिनेता और अभिनेत्रियों के ग्रुप भी उनके साथ जा रहा है। साथ ही उनके म्यूजिक वीडियो की भी शूटिंग थाईलैंड में की जाएगी। इप्सिता बचपन से ही डांस और अभिनय के प्रति विशेष रुचि रखती थी और उनका यही प्रेम उन्हें अभिनय की ओर खींच लाया। इप्सिता कोलकाता की रहने वाली है और अपने कैरियर की शुरुआत उन्होंने मॉडलिंग से की। ब्युटी पेजेंट शो में मिस फेस ऑफ बंगाल से वह सम्मानित हो चुकी है। कई रैम्प शो और मॉडलिंग का हिस्सा भी रही और कई सम्मान भी प्राप्त किये। इसके बाद एम टीवी के शो में तीन सीज़न तक काम किया। कोलकाता इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने के बाद वह मुम्बई में काम करने आ गयी। सबसे पहले सपना चौधरी के म्यूजिक वीडियो से उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा। टीसीरिज के म्यूजिक वीडियो में काम किया। दिव्या खोसला कुमार, आदिल खान और कई अन्य हस्तियों के म्यूजिक वीडियो में वह दिखायी दीं। अभिनेत्री स्मिता पाटिल और सुष्मिता सेन की वह बड़ी प्रशंसक है। सुष्मिता की वेबसीरिज आर्या और ताली में निभाये गए उनके किरदार से वह बेहद प्रभावित हैं और भविष्य में वह भी ऐसे ही भूमिका निभाना चाहती हैं। इप्सिता अभिनेता शाहरुख खान के अभिनय की भी मुरीद है। शाहरुख खान की सभी फिल्में उन्हें प्रभावित करती है। फिलहाल इप्सिता अपने वेबसीरिज और म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी व्यस्त है और आगे फिल्म में काम करने को लेकर उत्साहित है। वेबसीरिज और शार्ट फिल्मों में काम को लेकर उनका कहना है कि वह वेबसीरिज में अधिक बोल्ड सीन को लेकर असहज महसूस करती है। वह अपने अभिनय से ऐसा काम करना चाहती कि उनकी अलग छवि निखर कर आये। इप्सिता का कहना है कि सभी इंसान एक समान है सबका सम्मान जरूरी है, किसी को उनके रहन सहन या आर्थिक स्थिति से भांपना उचित नहीं हर व्यक्ति में कुछ कौशल और ख़ासियत होती है। इप्सिता जमीं से जुड़ी समझदार और लगनशील इंसान है। वह अपने कार्यों और अभ्यास से अपनी प्रतिभा और कौशल को ऊचाइयों तक लेकर जाना चाहती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post a Comment