मुंबई। हाल ही में आदर्श नगर, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में हक्कचा स्टूडियो का उद्घाटन चीफ गेस्ट वसंतराव म्हस्के और प्लेबैक सिंगर वैशाली सामंत द्वारा फीता काट कर किया गया। उसी अवसर पर प्लेबैक सिंगर अमेय जोग, प्लेबैक सिंगर अनीश, मुश्ताक शेख, कमलाकर फंद, दीपक पाटिल और हक्काचा स्टूडियो के मालिक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत पवार गुट फिल्म एंड कल्चर विभाग के मुंबई अध्यक्ष एवं प्लेबैक सिंगर डॉ देवयानी बेंद्रे की उपस्थिति रही।
हक्काची स्टूडियो का उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंची वैशाली सामंत हिंदी और मराठी फिल्मों की लोकप्रिय गायिका हैं। अभी हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन अभिनीत फिल्म मैदान में प्रख्यात संगीतकार ए आर रहमान द्वारा रिकॉर्ड एक गाने को वैशाली ने अपना सुमधुर स्वर दिया है।
इस रिकॉर्डिंग स्टूडियो के खुलने से नए टैलेंटेड सिंगर को बहुत लाभ मिलेगा। इसके साथ ही अत्याधुनिक इक्यूपमेंट होने के कारण क्वालिटी वर्क भी होगा।
अलबम और फिल्ममेकर के लिए यह एक उत्तम स्टूडियो साबित होगा।
Post a Comment