0
अभिनेत्री नायरा पाल उत्तर प्रदेश में कानपुर शहर के समीपवर्ती इलाके हाता गंभीरपुर की रहने वाली है। नायरा को बचपन से ही नृत्य और अभिनय के प्रति विशेष लगाव था और समय के साथ इनका जुनून बढ़ता गया। अपने अभिनय में कुशलता लाने के लिए वह रंगमंच से जुड़ी और वहीं उन्होंने मॉडलिंग के लिए इनको ऑफर मिला। नायरा पाल ने यह ऑफर स्वीकार कर लिया। मॉडलिंग इनके लिए नया था तो इन्होंने इसकी बारीकियों को सीखा और एफ टीवी वर्ल्ड के रैम्प शो की विजेता बनी, जिसमें इन्हें मिस मुम्बई का सम्मान मिला और यहीं से इनके कैरियर की गाड़ी दौड़ पड़ी। नायरा फैशन शो और रैम्प शो का हिस्सा बनने लगी। यह दिल्ली शोज़ टॉपर बनी। यूपी के बड़े शहरों जैसे कानपुर और लखनऊ में कई फैशन शो जीती। इनकी जल्द ही म्यूजिक वीडियो रिलीज होने वाली हैं जिनमें से एक वीडियो ज़ी म्यूजिक और दूसरा टी सीरीज से लांच होगा। सावन के आगमन के साथ ही शिव भक्ति में डूबा इनका म्यूजिक वीडियो लॉन्च होगा जिसमें नायरा ने अद्भुत क्लासिकल डांस किया है जो अपने में एक विशेष अनुभूति लिया हुआ डांस होगा। म्यूजिक वीडियो के साथ साथ ही इनकी एक दक्षिण भारतीय फिल्म भी बनकर तैयार है जो जल्द बड़े पर्दे पर आयेगी। नायरा का पूरा ध्यान उनके आगामी प्रोजेक्ट्स पर हैं जिनमें फिल्म और कई म्यूजिक वीडियो पर कार्य चल रहा है। नायरा ने अपने सपनों को साकार करने से पहले अपने माता पिता की इच्छा का ध्यान रखा और अपनी पढ़ाई पूरी की। उन्होंने हिंदी साहित्य में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। बनारस से क्लासिकल डांस सीखा है। एक छोटे से गांव की लड़की का मायानगरी मुम्बई में आकर एक अभिनेत्री बनने का सफर तय करना काफी मुश्किल रहा लेकिन नायरा ने कभी अपना आत्मविश्वास नहीं खोया और अपने हुनर पर भरोसा कर डटी रही। इनके परिवार ने भी हर कदम पर इनका साथ दिया है। नायरा कई विज्ञापन फिल्मों में काम कर चुकी है और आगे भी कई ब्रांड्स के प्रोजेक्ट्स में काम करने जा रही है।
 नायरा पाल अपने पिता को अपना आदर्श मानती है और अपने जीवन में ऐसा काम करना चाहती हैं कि सबको उन पर गर्व हो। नायरा पाल कहती हैं कि आपको कुछ बनना है या जीवन में आगे बढ़ना है तो अपने अंदर की क्षमता और कुशलताओं को पहचानों, उसे निखारो और केवल उसी पर ध्यान देते हुए काम करो। नायरा आगे कहती है कि हर इंसान को अपने महत्व को समझना चाहिए केवल समझौते के बुनियाद में जीवन नहीं जिया जा सकता है। जो गलत है उसके खिलाफ विरोध दर्शना जरूरी है। नायरा पाल स्वाभिमानी और आत्मनिर्भर है और उनका मानना है कि हर नारी अपने अंदर की शक्ति को जाने और आगे कदम बढ़ाए।

Post a Comment

 
Top