0
मुंबई। महानगर में G I N A - गोल्ड आइकॉन नेशनल अवार्ड्स 18 जुलाई को शाम 5:00 बजे वेद कुनबा थिएटर, CINTAA टॉवर, कोकिलाबेन अस्पताल के पास, अंधेरी पश्चिम, मुंबई में आयोजित होने जा रहा है।
डॉ. निकेश ताराचंद जैन माधानी और डॉ. रामकुमार पाल द्वारा आयोजित यह भव्य कार्यक्रम मनोरंजन, व्यवसाय और राजनीति की दुनिया के दिग्गजों की उपस्थिति में एक शानदार कार्यक्रम साबित होगी। अभिनेता विंदू दारा सिंह, अभिनेता शाहबाज खान, वरिष्ठ अभिनेत्री उपासना सिंह, अभिनेत्री रितु शिवपुरी (फिल्म "आंखें" फेम), निर्माता विनोद बच्चन (फिल्म "तनु वेड्स मनु" फेम) जैसी प्रसिद्ध हस्तियां, तथा बॉलीवुड और कॉरपोरेट जगत की कई अन्य हस्तियां इस अवसर पर अपनी उपस्थिति से इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगी। इनके साथ ही विशिष्ट अतिथियों में आनंद दुबे (राष्ट्रीय प्रवक्ता, शिवसेना यूबीटी), अभिनेता नीरज भारद्वाज, डॉ. योगेश लखानी (सीएमडी, ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड), डॉ. संजय लाखे पाटिल (संस्थापक और अध्यक्ष, कर्मवीर प्रतिष्ठान एनजीओ, पूर्व सदस्य, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण महाराष्ट्र), कल्पेश शांतिलाल शाह (दक्षिण मुंबई जिला महासचिव, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी), सुधाकर शंकर कांबले (वरिष्ठ जेलर, नासिक सेंट्रल जेल), डॉ. रघुवीर सिंह देवड़ा (बेस्ट इंटेंसिविस्ट इमरजेंसी, एमडी, कॉर्डिस क्रिटिकेयर हॉस्पिटल, मीरा रोड), मॉडल अभिनेत्री सीमा मीना, मनोज सोलंकी (सीएमडी, राधेकृष्ण एंटरप्राइज, बेस्ट बिजनेस टाइकून 2024), सना सूरी (इंटरनेट पर्सनालिटी और इंस्टा फेम), डॉ. प्रकाश टाटा (आयुर्वेदिक विशेषज्ञ), यूट्यूबर और अभिनेता गुफरान अंसारी (GUFFUTHERIDER), और अन्य दिग्गज अपनी उपस्थिति से इस युगांतरकारी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।  
इस अवॉर्ड शो के प्रस्तुतकर्ता है मधानी फाइनेंस एंड एंटरटेनमेंट, पुष्पा गृह उद्धोग, पुष्पम पापड़, रामकुमार पाल 64 फाउंडेशन और साक्षात एंटरटेनमेंट।
वहीं प्रायोजक के रूप में कोठारी ग्रुप ऑफ कंपनीज (गणपत कोठारी), छाया गोल्ड (संस्थापक चेतन जैन), एस.एम. जेम्स ज्वेलरी (संस्थापक महावीर और प्रदीप मेहता), रत्ना गोल्ड (संस्थापक अमित जैन), ब्लैक पर्ल (संस्थापक मितेश उपाध्याय), कल्याणी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (संस्थापक डॉ. संजय लखी पाटिल), निशा जैन एंटरटेनमेंट (उत्तम भंसाली) का नाम प्रमुख है।
इनके अलावा इस अवॉर्ड शो को ब्राइट आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (डॉ. योगेश लखानी), राज फिल्म्स (पूजा तिवारी, सुनील चौबे), मुंबई रफ़्तार न्यूज़ (सीएमडी शैलेश पटेल), आरके ग्रुप कंपनी (संस्थापक डॉ. राजमोहन काले), रिच मीडिया एंटरटेनमेंट (लक्ष्मी माधारी), समृद्धि श्रेयश फाउंडेशन, नेकज़ाद एंटरटेनमेंट (नेविल कवराना), गौरांग प्रोडक्शन (प्रमोद सिंह) का समर्थन प्राप्त है।
इस कार्यक्रम में न केवल पुरस्कार और सम्मान दिए जाएंगे, बल्कि मशहूर हस्तियों, व्यापारियों, राजनेताओं, अभिनेताओं, अभिनेत्रियों, निर्माताओं, निर्देशकों, मॉडलों और अन्य विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिष्ठित हस्तियों का जमावड़ा भी होगा। 
कार्यक्रम के आयोजक डॉ. निकेश ताराचंद जैन माधानी और डॉ. रामकुमार पाल ने मुंबई में उत्कृष्टता और उपलब्धियों का जश्न मनाने वाली एक अविस्मरणीय शाम के लिए अपनी उत्सुकता और प्रत्याशा व्यक्त की है।

Post a Comment

 
Top