मुंबई। हाल ही में "ओ मेरे हमदम" अलबम का वीडियो बॉलीवुड के प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर मनमीत सिंह के हाथों रिलीज हुआ। उसी अवसर पर एलबम के निर्माता डॉ निकेश जैन माधानी, सोशलवर्कर डॉ रामकुमार पाल, एक्ट्रेस सीमा मीना सहित पूरी टीम की उपस्थिति रही। मुंबई के जाने माने बिजनेसमैन डॉ निकेश ताराचंद जैन माधानी ने बतौर प्रोड्यूसर और फाइनेंसर रोमांटिक एलबम "ओ मेरे हमदम" का निर्माण किया है। इस एलबम के ऑडियो को 150 से अधिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया जिसे लाखों करोड़ों दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। और अब वीडियो को शाइनिंग स्टार चैनल पर रिलीज किया गया है। इस एलबम में खूबसूरत एक्ट्रेस एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर सीमा मीना ने अभिनय किया है। "ओ मेरे हमदम" एल्बम में सीमा मीना को मनमोहक अंदाज में गिटार बजाते हुए दर्शक देख सकते हैं। एलबम में सीमा के साथ को-एक्टर विपिन सिंह हैं।
इस एलबम के सिंगर आदित्य जैन, कंपोजर मीत ट्यून्स, विराज विधीर, गीतकार मनीष सिंह और डायरेक्टर तान्या थानादार हैं।
"ओ मेरे हमदम" एलबम को शाईनिंग स्टार और माधानी फाइनेंस एंड इंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
इस एलबम के निर्माण में ब्राइट आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सर्वेसर्वा डॉ योगेश लखानी, डॉ रामकुमार पाल के साथ साथ निशान कुमार का भरपूर सहयोग रहा और मीत ब्रदर्स के साथ उनकी पूरी टीम का भी उत्साहजनक सहयोग प्राप्त हुआ।
डॉ निकेश ताराचंद जैन माधानी बॉलीवुड में कई वर्षों से सक्रिय हैं, इसके पहले उन्होंने कई एल्बम और टीवी शो का निर्माण किया है। साथ ही वह कई प्रोजेक्ट को फाइनेंस भी करते हैं। डॉ निकेश जैन हमेशा नई प्रतिभाओं को मौका देकर प्रोत्साहित करते हैं। इस एलबम में उन्होंने सीमा मीना को लॉन्च किया है जिससे खुश होकर सीमा मीना उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की हैं।
Post a Comment