Wednesday 11 September 2024

निसगर में विराट दंगल का आयोजन, पहलवानों के करतब देखने उमड़ी भीड़

रायबरेली। जिले के निसगर गांव में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर प्रांगण में मंगलवार, 10 सितंबर को विराट दंगल का आयोजन किया गया. इस दौरान दूर-दूर से आए पहलवानों ने अपना करतब दिखाया. इसके साथ ही लंबी कूद व आल्हा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रसिद्ध आल्हा गायक राम अकबाल सिंह ने आल्हा गाकर लोगों का मनोरंज किया.
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार की सुबह हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ के साथ हुई. जिसके बाद आल्हा गायक राम अकबाल सिंह ने वीर रस में आल्हा-ऊदल की कई लड़ाइयों को श्रोताओं को सुनाया. वहीं शाम तीन बजे लंबी कूद का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार शुभम ने, द्वितीय पुरस्कार अभिषेक ने व तृतीय पुरस्कार शुभाष ने प्राप्त किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सतपाल सिंह व सुधा द्विवेदी उपस्थित रहीं.
हनुमान मंदिर प्रांगण में शाम चार बजे से दंगल का आयोजन किया गया. इस दौरान दूर-दूर से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. इस दंगल में वैसे कई पहलवानों ने अपने करतब से दर्शकों को चकित कर दिया. लेकिन, फाइनल कुश्ती में अलग ही रोमांच देखने को मिला. जिसमें गब्बर झबरा पहलवान विजयी रहा. 
इस कार्यक्रम को संपन्न बनाने में ग्राम प्रधान बबलू, अशोक पंडित, दीपक पांडे, अश्वनी त्रिवेदी, अनिल त्रिवेदी, गुड्डू बाजपेयी, रमाकांत शुक्ला, जतिन बाजपेई, संदीप पांडेय, जितेंद्र यादव, दिलीप त्रिवेदी, संजय तिवारी, केशव शुक्ला, बउवन तेली, जीतू मिश्रा, नवनीत मिश्रा, साजन बाजपेयी सहित अन्य लोगों ने कड़ी परिश्रम की.

No comments:

Post a Comment