दिल्ली। मध्य प्रदेश राज्य के जबलपुर जिले की बेटी मॉडल एक्ट्रेस दीपिका यादव ने मिस आइकॉन इंडिया 2024 की विजेता बनकर इतिहास रच दिया है। दीपिका ने मॉडल एक्ट्रेस की लिस्ट में सुनहरे अक्षर में अपना नाम दर्ज कर लिया है। वहीं इस शो में याशिका शर्मा फर्स्ट रनरअप और असमी अंतिल सेकंड रनरअप रहीं।
दीपिका ने जैसे ही ताज अपने नाम किया वैसे ही सबसे पहले अपने माता पिता और परिवार को याद किया और आइकॉन फिल्लेर्स अकेडमी के मालिक आशीष कुमार धाकड़ और निशा यादव, शो के डायरेक्टर और कोरियोग्राफर सेजल पवार, आइकॉन फिल्लेर्स अकेडमी की डायरेक्टर प्रिया गुप्ता एवं पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ माधानी फाइनेंस एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक डॉ निकेश ताराचंद जैन माधानी का भी आभार व्यक्त किया। मिस आइकॉन इंडिया शो राजधानी दिल्ली में गोल्डन बैंक्वेट नोएडा में आइकॉन फिल्लेर्स अकेडमी द्वारा 29 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था। इस शो में कई मॉडल ने हिस्सा लिया था और चीफ गेस्ट के रूप में डॉ. निकेश ताराचंद जैन माधानी एवं कई बड़ी हस्तियां चीफ गेस्ट, ज्यूरी मेंबर, गेस्ट ऑफ ऑनर मौजूद रहे।
विदित हो कि मॉडल एक्ट्रेस दीपिका यादव इसी साल 2024 में मिस दिल्ली एनसीआर की विजेता रही हैं। कई रैम्प वॉक, फैशन शो में दीपिका यादव कामयाबी पा चुकी है। हाल ही में 13 से 16 दिसंबर 2024 को हुए जयपुर में एशियन फैशन वीक में भी दीपिका का जलवा दिख चुका है।
मिस आइकॉन इंडिया का ताज अपने नाम करने के बाद मॉडल एक्ट्रेस दीपिका यादव अब बॉलीवुड में जलवा दिखाने के लिए तैयार है।
ताज जीतने के साथ मॉडल एक्ट्रेस दीपिका को माधानी फाइनेंस एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के मालिक डॉ निकेश ताराचंद जैन माधानी का साथ मिल गया है। और माधानी एंटरटेनमेंट के नये प्रोजेक्ट, वेब सीरीज और म्यूजिक एल्बम में लॉन्च करने के लिए दीपिका को हरी झंडी मिल चुकी है।
डॉ निकेश जैन माधानी आये दिन नये चेहरों को मौका देते रहते हैं। डॉ निकेश जैन माधानी कई इवेंट, कई शो में बतौर मुख्य अतिथि, स्पोंसर के रूप में नजर आते रहते हैं और एक के बाद एक कार्यक्रमों में सम्मानित होते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने ओ मेरे हमदम म्यूजिक एल्बम का भी निर्माण किया था। वे कई मूवी को फाइनेंस भी कर चुके हैं। मुंबई में माधानी फाइनेंस नाम से शेयर मार्केट में आईपीओ भी आने वाला है। मिस्टर माधानी ने कई अच्छे बैनर की कुछ फिल्मों को भी फाइनेंस किया है जो शीघ्र ही रिलीज होने वाली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बॉलीवुड में आगामी कई प्रोजेक्ट में मॉडल एक्ट्रेस दीपिका यादव की खूबसूरती दर्शकों को लुभाएगी। वह कई म्यूजिक वीडियो की शूटिंग में भाग लेने वाली है।
Post a Comment