मुंबई। बी लिंक प्रोडक्शन प्रस्तुत लर्न टू प्रॉफिट ॲकडमी की मुंबई में ग्रैंड ओपनिंग हुई।
इस ॲकडमी से जुड़कर लोग शेयर मार्केटिंग के बारे में पूरा ज्ञान ले सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं क्योंकि भारत में लोगों को शेयर मार्केटिंग का ज्ञान नहीं होता है बल्कि विदेशों में लोग इससे जुड़कर बहुत कमा रहे हैं।
इस मौके पर संजय जाधव डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर साथ में बी लिंग प्रोडक्शन लर्न टू प्रॉफिट के मुंबई को फाउंडर युवराज बोराडे, लर्न टू प्रॉफिट के फाउंडर शाकिब अन्सारी, मार्केटिंग प्रमोटर शमा परविन और युनूस सर साथ में मुंबई कोर टीम के मेंबर्स मिस. ममता, श्रद्धा पाटकर, मधू यादव, सुरजीत शर्मा संजय जांगिड, प्रताप पांचाल, सुमन बिस्वास, प्रथमेश नाथ, नवनाथ अदलिंगे उपस्थित थे।
इस अवसर पर संस्था में फीता काटकर इसका उद्घाटन किया गया।
Post a Comment