0
मुंबई। अंधेरी पश्चिम के वर्सोवा स्थित सागर कुटी जन कल्याण समाज केंद्र, वर्सोवा बीच, जेपी रोड, सात बंगला में मिशन पत्रकारिता वूमन जोन वर्सोवा विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम समाज के जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और स्वास्थ्य संबंधी लाभ उठाया।  

इस कार्यक्रम का आयोजन मिशन पत्रकारिता वूमन जोन वर्सोवा विभाग की अध्यक्षा श्रीमती रजिया मरक्कर के नेतृत्व में किया गया। शिविर का उद्घाटन समाजसेविका श्रीमती ममता कदम गुप्ता द्वारा मिशन पत्रकारिता के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर मिशन पत्रकारिता के महासचिव एडवोकेट भाई मिर्लेकर ने सभी महिला कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।  

शिविर में डॉ ओमप्रकाश गुप्ता तथा स्वास्थ्य मित्र विरू गुप्ता के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच, दवाइयाँ एवं परामर्श दिया गया। इस दौरान उपस्थित नागरिकों ने मिशन पत्रकारिता की इस पहल की सराहना की और अधिक से अधिक लोगों तक ऐसी सेवाएँ पहुँचाने की अपील की।  

मिशन पत्रकारिता वूमन झोन वर्सोवा विभाग के इस सफल आयोजन ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि समाजसेवा के क्षेत्र में मिशन पत्रकारिता हमेशा अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज के जरूरतमंद वर्ग को न केवल स्वास्थ्य लाभ मिलता है, बल्कि सामाजिक सद्भाव भी मजबूत होता है।  

इस कार्क्रम को सफल बनाने में मिशन पत्रकारिता वूमन झोन वर्सोवा की उपाध्यक्षा तथा फिल्म अभिनेत्री श्रीमती राजश्री वर्मा, रोजिना शेख, पत्रकार गौरव सिंह राजपूत, दरक्षा आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं ने कडी मेहनत की।

Post a Comment

 
Top