0
             
निर्माता निर्देशक सुनील दर्शन और संगीतकार नदीम की सफल जोड़ी की जबर्दस्त वापसी वाली फिल्म अंदाज़ 2 से साल का सबसे बड़ा लव एंथम "इश्क जुनूनी है" रिलीज़ हो गया है। इस फिल्म से एक्टर आयुष कुमार डेब्यू कर रहे हैं। यह गाना एनर्जी से भरा एक धमाकेदार डांस ट्रैक है, इसका फिल्मांकन भव्य अंदाज़ में किया गया है। एनर्जी, डांस, जोश, मस्ती से भरपूर इस गीत में आयुष कुमार बड़े कॉन्फिडेंट नज़र आ रहे हैं।
सन 2003 में रिलीज हुई अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता अभिनीत फिल्म अंदाज़ बहुत बड़ी म्यूजिकल हिट थी तो अंदाज़ 2 भी इस साल की सबसे बड़ी म्यूजिकल होने वाली है। इसमें 8 खूबसूरत गाने हैं जिन्हें बॉलीवुड के बड़े सिंगर्स ने आवाज़ दी है। फिल्म के गाने को राजू खान ने कोरियोग्राफ की है। बॉलीवुड गीतकार जोड़ी नदीम-श्रवण के नदीम ने इसको संगीत से सजाया है।
फिल्म के पहले मेलोडियस रोमांटिक सॉन्ग 'तेरे बिन कहीं दिल ना लगे' और दूसरे गीत "यू आर ब्यूटीफुल" की लोकप्रियता के बाद अब इश्क जुनूनी है श्रोताओं और दर्शकों के बीच पॉपुलर हो रहा है। 
सुपरहिट फिल्म अंदाज का सीक्वल अंदाज 2 में नए सितारे आयुष कुमार, अकायशा और नताशा फर्नांडिज़ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। श्री कृष्णा इंटरनेशनल के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक सुनील दर्शन हैं, फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
निर्देशक सुनील दर्शन का कहना है कि इश्क जुनुनी है सॉन्ग युवाओं को लुभा रहा है। अंदाज़ 2 पूरी तरह एक म्यूजिकल फिल्म है। फ़िल्म और गीतों में आयुष कुमार एवं अकायशा की केमिस्ट्री कमाल लग रही है।

Post a Comment

 
Top