0
निर्माता हृदय भाटिया ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण की कृपा से हिंदी फ़ीचर फ़िल्म “बोलो राधे राधे“ का नवीन गीत दिनांक 16 अप्रैल 2025 को लखनऊ स्थित स्टूडियो में रिकॉर्ड होने जा रहा है, जिसका निर्माण विमोचन डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी पूर्व प्राथमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इटवा, सिद्धार्थ नगर (विधानसभा क्षेत्र) के शुभ कर कमलों द्वारा किया जाएगा।
बता दें कि उपरोक्त गीत की रचना मथुरा वृन्दावन के पावन धाम पर लेखक -डायरेक्टर रवि भाटिया ने की है, जो कि विज्ञापन जगत के विख्यात एड किंग के नाम से मशहूर हैं जिन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के लिए सरकारी विज्ञापनों भी निर्माण किया है। और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री होने वाली “टू लिटिल इंडियंस” नामक फिल्म का निर्देशन भी इनके द्वारा किया गया था। 
इसी क्रम में उपरोक्त गीत को स्वर दे रहे हैं उत्तरप्रदेश के विख्यात गायक  किशोर चतुर्वेदी तथा संगीत रवि भाटिया ने ही कंपोज़ किया है।
इस गीत में मथुरा और वृन्दावन के पवित्र और पावन स्थान की सुन्दरता का वर्णन किया है। प्रभु राधा और कृष्ण जी के धाम मथुरा वृन्दावन बरसाना के ऊपर बना सुन्दर शब्दों और दृश्यों वाला यह गीत जल्द ही शूट किया जाएगा और अगले वर्ष रिलीज किया जाएगा।
 रेव मीडिया के बैनर में बन रही इस फिल्म के निर्माता हृदय भाटिया हैं एवं संगीत का सह सयोजन नेहाल शर्मा ने किया है।

Post a Comment

 
Top