0
मुंबई। माधानी फाइनेंस के मालिक और बॉलीवुड के फाइनेंसर - प्रोड्यूसर ने मीरा रोड पुलिस स्टेशन में सायेद खान पर केस दर्ज कराया है। माधानी फाइनेंस के मालिक डॉ निकेश जैन माधानी से संपर्क कर इस संबंध के बारे में जानकारी हासिल किया गया तो उनका कहना है कि जबलपुर मध्यप्रदेश की एक्ट्रेस दीपिका यादव के मुंबई में कदम रखते ही उन्हें काम मिलना शुरू हो गया। सबसे पहले शुक्राना मोशन पिक्चर की आगामी प्रोजेक्ट "मूत्र विसर्जन वर्जित है" फिल्म में दीपिका को स्पाई गर्ल का किरदार मिला, जिसका एग्रीमेंट हो गया है। फिल्म की शूटिंग भोपाल में शुरू हो गयी। उसके बाद म्यूजिक डायरेक्टर मीट ब्रदर्स का इस्कॉट्स वर्गी म्यूजिक एल्बम मिला जिसकी शूटिंग मुंबई में 29 मार्च से शुरू होगी। यम्मी फिल्म अयुब खान द्वारा प्रस्तुत एक प्रोजेक्ट में लीड किरदार मिला जिसका एडवांस चेक देकर एग्रीमेंट पूरा हो गया है। इसकी शूटिंग दिल्ली में 4 अप्रैल से शुरू होगी।
इसके अलावा दीपिका यादव की रिश्ता चैनल, अमित जादव फिल्म, इशान खान की म्यूजिक एल्बम, इवेंट शो और डायरेक्टर सिद्धार्थ रंजन के साथ मीटिंग हो चुकी है जो कि शीघ्र ही फ्लोर पर जा सकती है। लेकिन काम शुरू होने से पहले दीपिका और मेरे बीच में सायेद खान ने दरार डाल दिया है। निकेश ने बताया कि मैंने दीपिका की मुलाक़ात सायेद खान से कराई फिर सायेद खान और उनकी टीम ने दीपिका के कान भरने शुरू कर दिए। सायेद खान ने दीपिका को बहन बोला था तो मैंने उसपर विश्वास कर लिया। लेकिन एक दिन में ही जायद खान भाई बनकर मिस आइकॉन इंडिया एक्ट्रेस दीपिका यादव को मेरे खिलाफ भड़काना शुरू कर दिया। जायद खान ने मेरे खिलाफ झूठी खबर फैलाना शुरू किया कि मैंने दीपिका के साथ फ्रॉड किया। सायेद ने मुझको बोला कि पैसा दो तभी दीपिका तुम्हारे साथ काम करेगी। मेरे पास सारे दस्तावेज मौजूद है, रिकॉर्डिंग, चैट जिसमें कहा गया है कि मेरे ऊपर केस चल रहा है और मुझे दूसरे केस में फंसायेंगे। दीपिका को आगे करके सायेद केस करने की धमकी देने लगा है। उसने दीपिका का माइंडवाश कर मेरे खिलाफ कर दिया है और उसको अपने घर में रखा है।
डॉ निकेश माधानी ने बताया कि उसने इसकी शिकायत मीरा रोड पुलिस स्टेशन में कर दिया है एवं बॉलीवुड के एसोसियेशन के प्रेसिडेंट से मिलकर भी लिखित रूप से शिकायत दर्ज कराया जाएगा ताकि दूसरे लड़कियों की जिंदगी बचायी जा सके एवं इंडस्ट्री में आने वाली हर लड़की को ऐसे शातिर लोगों से सावधान किया जा सके। 
निकेश जैन ने आगे बताया कि सायेद खान इससे पहले उसके शो में आया था। शो के दौरान कई हस्तियों से मिलकर उसे एक ऊंचाई मिली थी जिससे वह आगे बढ़ा। लेकिन यहां भी उसने घटिया हरकत कर मेरे पीठ में छुरा घोंपा। पहले भी सायेद खान ने एक एक्ट्रेस को भड़काने की कोशिश की थी लेकिन वह एक्ट्रेस सायेद की बात में नहीं फंसी। उल्टा उसने जायेद को गाली देकर भगा दिया। जायेद ने इस प्रकार कई लड़की को भड़काने की कोशिश की है एवं मुझे बार बार फोन करके माफी मांगा था। लेकिन फिर एक बार गलती की और एक्ट्रेस दीपिका को मेरे खिलाफ खड़ा कर दिया।
मैं हमेशा दीपिका के साथ खड़े रहा ताकि वह अपने मां बाप का नाम रोशन कर सके। दीपिका एक टैलेंटेड लड़की है कभी उसने किसी के साथ गलत नहीं किया। आज वही लड़की आज मुझे धमकी देने लगी ताकि मेरी बदनामी हो। जब जब उसको पैसे की, शॉपिंग की जरूरत पड़ी, मैंने हमेशा उसकी मदद की। वह एक गरीब घर की बेटी है इसलिए मैंने मुंबई अपने खर्च पर बुलाया ताकि यहां कमा कर अपनी माता पिता को दे सके। लेकिन सायेद खान अंड टीम ने उसको भड़का दिया ओर निकेश को फ़्रॉड बोलने लगा दिया। जब सायेद को मैने पूछा कि क्यों ऐसा कर रहा है तब खान ने बुरे शब्द कहे और कहा दीपिका अब तेरी नहीं है हमको पैसा देंगे तो दीपिका मिलेगी वर्ना तुमसे बात भी नहीं करेगी। अब दीपिका तुम्हारी नहीं हमारी टीम की है और अब उसकी कमाई हम कराएंगे।
फिर जायेद ने लोगों को कहना शुरू किया कि निकेश ने दीपिका को फंसाकर मुंबई लाया और उसके पैसा खा लिया। वह दीपिका से जबरदस्ती करता है ऐसे झूठे इल्ज़ाम लगाए। दीपिका ने मुझसे ऐसा नहीं कहा बोला। मैंनै कहा हां मुझे तुम पर पूरा विश्वास है लेकिन सायेद ने काला जादू किया है ताकि दीपिका किसी प्रोजेक्ट में काम ना कर सके और सायेद द्वारा तंगों चैट अप में काम करे।
सायेद को पैसा कमा कर देती रहे। इस तरिके से दीपिका को सभी प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया गया और अब ब्लॉक करा दिया। मेरे ऊपर ऊपर पहले भी झूठा आरोप लगा था अब दीपिका और सायेद ने धमकी भी दी कि तुम पर केस करेंगे। 
निकेश का कहना है कि ऐसे लोगों पर कानून की कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और कठोर सजा मिलनी चाहिए। साथ इंडस्ट्री से बैन कर देनी चाहिए। निकेश ने बताया कि सायेद खान कई बार मेरे पास लड़की भेजा। मैंने सायेद के ऊपर केस दर्ज कर दिया है। अब राज्य के चीफ मिनिस्टर, होम मिनिस्टर, बॉलीवुड एसोसिएशन के प्रेजिडेंट को लिखित शिकायत पत्र दूंगा। ताकि आगे किसी के साथ गलत ना हो। 
निकेश माधानी ने कहा एक्ट्रेस दीपिका की कोई गलती नहीं वह नादान है और बहकावे में आ गई है। मैं आज भी उन्हें लेकर काम करने को तैयार हूं।
Next
This is the most recent post.
Previous
Older Post

Post a Comment

 
Top