मुंबई। उमेश म्हाइस्कर की मराठी चित्रपट "भिम जयंती" का ट्रेलर और पोस्टर 6 अप्रैल 2025 को इम्पा, अंधेरी, मुंबई में लॉन्च किया गया। उसी अवसर पर भाजपा नेता भारती लवेकर, भाजपा नेता व नगरसेवक योगीराज दाभाडकर और आरपीआई नेता रमेश गौड़, एक्टर रॉकी महाजन, अमित जाधव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही फिल्म के कलाकार और टीम भी उपस्थित रहे।
फिल्म के निर्माता वर्षा म्हाइस्कर और उमेश म्हाइस्कर, सह निर्माता यशवंत भांडेकर, उज्वला भांडेकर और संतोष मेंडेकर हैं। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर बाबा जागीरदार, लिरिक्स राइटर संजय बंसल, एक्शन डायरेक्टर मोहम्मद अली और कोरियोग्राफर कौशर शेख़ एवं मंगेश देवके हैं। गीतों के गायक शेखर गायकवाड़, स्वप्निल बंदोडकर, वैशाली सावंत, रेशमा सोनवाने, मंगेश चव्हाण, श्वेता दांडेकर और दिनेश हिलोडे हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार हर्षवर्धन शिंदे, श्रेयानवी कासद, अजय राठौड़, उमेश म्हाइस्कर, प्रशांत तोतला, सीमा सपकाल, उत्कर्ष म्हाइस्कर हैं।
ट्रेलर लॉन्च के दौरान मुख्य अतिथि भारती लवेकर ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर बहुत अच्छा लगा। भिम जयंती बाबासाहब के विचारों से प्रेरित फिल्म है और सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म है।
भिम जयंती चित्रपट के निर्माता उमेश म्हाइस्कर ने बताया कि यह फिल्म बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के सिद्धांतों पर आधारित है। यह फिल्म 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन विलास गाडगे ने किया है। फिल्म निर्माण में टीम का भरपूर सहयोग मिला। पहली चित्रपट थी लेकिन हमारे साथ अनुभवी लोग जुड़े थे जिससे शूटिंग में कोई बाधा नहीं हुई।
रमेश गौड़ ने कहा कि राम नवमी के दिन भिम जयंती का ट्रेलर लॉन्च होना गर्व की बात है। ये एक संदेश वाहक फिल्म है जो भिम सैनिकों का मार्गदर्शन करेगी।
अभिनेता प्रशांत तोतला ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि बहुत ही कमाल के लोकेशन में शूटिंग पूरी हुई है। निर्माता ने सबका ख्याल रखा। मिलजुलकर सबने इस फिल्म को पूरा किया। शीतकालीन मौसम में कलाकारों ने जी जान लगाकर शूटिंग में भाग लिया। हीरोइन ने खूब ठंडी में काम करके समर्पित कलाकार का परिचय दिया।
एक्टर हर्षवर्धन शिंदे ने निर्माता उमेश और वर्षा का आभार जताया और कहा कि उन्होंने मेरे जैसे न्यूकमर पर भरोसा किया और मुख्य भूमिका निभाने का अवसर प्रदान किया।
एक्ट्रेस श्रेयानवी कासद ने बताया कि शूटिंग का एक्सपीरियंस शानदार रहा। इस दरम्यान बढ़िया माहौल रहता था। आप सभी अतिथियों से विनती है कि इस फिल्म को जरूर देखें और अपना प्यार दें।
ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में पुणे से मुंबई पहुंचे सिंगर शेखर गायकवाड़ ने फिल्म का शीर्षक गीत आली आली भिम जयंती गाना गाया।
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.